मनरेगा और अन्य विकास कार्यों में अनियमिताएं बरतने पर प्रधान किए निलंबित, उपायुक्त ने जारी किए आदेश

--Advertisement--

मनरेगा और अन्य विकास कार्यों में अनियमिताएं बरतने पर प्रधान किए निलंबित, उपायुक्त ने जारी किए आदेश, 2020 से 2024 तक के मनरेगा कार्यों में धांधली आरोपों के चलते हुई कार्यवाही 

शिमला – नितिश पठानियां 

जिला के विकास खंड रोहड़ू की पंचायत करासा के प्रधान देव राज को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम और 15वें वित्त आयोग के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों में अनियमिताएं बरतने पर निलंबित कर दिया है।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने प्रधान देव राज को निलंबित करने के आदेश की अधिसूचना जारी कर दी है ।ग्राम पंचायत करासा के स्थानीय निवासी ने उक्त प्रधान के खिलाफ लिखित में शिकायत खंड विकास अधिकारी रोहड़ू के पास की थी।

इस शिकायत की प्रारंभिक जांच की गई। 6 मई 2024 को 135 पन्नों की जांच रिपोर्ट सौंपी। इसी रिपोर्ट में वर्ष 2020 से 2024 तक विकासात्मक कार्यों में वित्तीय अनियमिताएं पाए जाने की पुष्टि हुई।

1 जुलाई 2024 को जांच में लगे आरोपों को लेकर प्रधान ग्राम पंचायत करासा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 4 जुलाई 2024 को प्रधान ने उक्त आरोपों पर लिखित अपना जवाब दायर किया।

इसके बाद प्रधान के लिखित जवाबों का अवलोकन पंचायत के रिकॉर्ड के साथ किया गया। तो जांच में पाया गया कि प्रधान की ओर से अपने बचाव में पेश किए तथ्य ठोस नहीं पाए गए।

प्रधान ने फर्जी बिल, समान की खरीददारी में अनियमिताएं बरतने, कार्यों के बजट को स्थानांतरित करने, अधूरे कार्यों, मजदूरों के खातों में सीधे मजदूरी न ट्रांसफर करने, एक ही व्यक्ति को बिना कोटेशन के कार्य आवंटित करने, बिना बजट के अत्याधिक कार्य करवाने, तकनीकी अनुमति के बिना कार्य करने आदि की अनियमिताएं जांच में सामने आई है।

ऐसे में उपायुक्त ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 145 (1) (c) के तहत प्रधान को अपने कार्य में लापरवाही बरतने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इसके साथ ही पंचायत से जुड़ा सारा रिकॉर्ड, स्टोर, स्टॉक, स्टांप आदि जो प्रधान के पास मौजूद है उसे पंचायत सचिव को सौंपने के आदेश जारी किए है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

‘ताजमहल में बम लगा है, सुबह नौ बजे फटेगा’, आखिर किसने भेजी धमकी भरी ई-मेल?

हिमखबर - व्यूरो रिपोर्ट विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को एक बार...

टांडा और हमीरपुर मैडीकल कालेज में डाक्टरों सहित भरे जाएंगे अन्य पद

हिमखबर डेस्क डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मैडीकल कालेज एवं अस्पताल...