हरिपुर – शिव गुलेरिया
मत्स्य सहकारी सभा हरिपुर की वर्ष 2024 – 25 में मछली उठाने की खुली बोली मत्स्य सहकारी सभा हरिपुर के रोड़ डिबबर स्थित मत्स्य अवतारण केंद्र में 12 फरवरी को सुबह 11 बजे करवाई जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए सभा के प्रधान परस राम ने बताया कि उक्त बोली की प्रक्रिया सहायक निदेशक मत्स्य पोंग डैम की अध्यक्षता में सोसाइटी के सदस्यों के सामने करवाई जाएगी जिसके लिए पौंग डैम में कार्यरत सभी मछली उठाने वाले ठेकेदारों को सूचित किया गया है।
उन्होंने सोसाइटी के सभी सदस्यों को बोली प्रक्रिया में भाग लेने का आग्रह किया है। सोसायटी के प्रधान परसराम ने बताया कि बोली प्रक्रिया विभागीय नियमों के अनुसार करवाई जाएगी।
जिसमें बोली दाता को बोली राशि जमा करने के बाद ही बोली देने का अधिकार प्राप्त होगा। इस दौरान मछली उठाने का गर्मियों व सर्दियों का दाम अलग-अलग रहेगा।