मंडी – अजय सूर्या
मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन के पंडित ने कंगना रनौत के उस बयान पर आपत्ति ज़ाहिर कि है जो उन्होंने सोनिया गाँधी और किसानो के ऊपर दिया है बीजेपी को बार बार सपष्टीकरण देना पड़ रहा है कि वो कंगना का निजी व्यान है बीजेपी अगर इतनी ही चिंतित है तो अपनी मण्डी कि सांसद कंगना रनौत को पार्टी से क्यों नहीं निकालती।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कंगना रनौत खुद बीजेपी द्वारा छोड़ी गयी आवारा गाय है जिसके ऊपर तो बीजेपी पार्टी की कोई लगाम नहीं है भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष के जगत प्रकाश नड्डा की कड़ी फटकार और नसीहत का भी कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने कंगना रनौत का सोनिया गाँधी और किसानों के ऊपर व्यान देना अति दुर्भाग्यपूर्ण है।
एन के पंडित ने बीजेपी की बुआ और बड़बोली फ्लॉप अभिनेत्री कंगना रनौत लगता है की बीजेपी कि नैया डुबोकर ही रहेगी। उन्होंने बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और अनुराग ठाकुर से पूछा है कि दोनों नेताओं कि चुप्पी पर भी सवाल खड़े किये है।
उक्त बीजेपी के दोनों नेताओं से पूछा है कि क्या वो कंगना रनौत ने जो किसानों के काले कानून फिर से लागु करने कि प्रधानमन्त्री से अपील कि है जिसका खामियाजा बीजेपी को हरियाणा में उठाना पड़ सकता है हरियाणा में तो बीजेपी अपनी खुद ही हार मान चुकी है रही सही कसर मण्डी सांसद कंगना रनौत ने पूरी कर दी।
मण्डी सदर कांग्रेस के प्रवक्ता एन के पंडित ने कंगना रनौत पर बड़ा राजनीतिक हमला करते हुए कंगना रनौत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस फ्लॉप अभिनत्री के व्यान पर तुरंत एक्शन ले बीजेपी।