मणिमहेश यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं के लिए 126 बसों से 5500 यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाया, चंबा में बहाली कार्य जारी

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरूंग 

उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि हाल ही में श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान भारी बारिश के चलते विभिन्न स्थानों पर फंसे श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने 29 अगस्त से निशुल्क बस सेवाएं शुरू की हैं।

हिमाचल पथ परिवहन निगम के माध्यम से अब तक 126 बसों द्वारा लगभग 5500 यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को चंबा व कलसुई से पठानकोट व कांगड़ा के लिए 36 बसों से 1507 यात्री, 30 अगस्त को 46 बसों से 1950 यात्री, 31 अगस्त को 41 बसों से 1860 यात्री तथा 1 सितंबर को 3 बसों से 126 यात्रियों को भेजा गया। प्रभावित यात्रियों को सुरक्षित निकालने का यह अभियान लगातार जारी है।

इसी बीच, भारी वर्षा से प्रभावित पेयजल, सड़क व विद्युत सेवाओं की बहाली के लिए भी जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। उपायुक्त रेपसवाल स्वयं फील्ड में जाकर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।

अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर के बोल 

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर ने जानकारी दी कि 31 अगस्त तक 80% से अधिक ट्रांसफार्मर बहाल किए जा चुके हैं, वहीं 33 केवीए धरवाला सब स्टेशन भी शुरू हो गया है जिससे 85 ट्रांसफार्मरों के माध्यम से बिजली आपूर्ति सुचारू हुई है। आज शाम तक 50 अन्य ट्रांसफार्मर भी चालू हो जाएंगे।

अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानियां के बोल 

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानियां ने बताया कि विभाग की टीमें दिन-रात काम कर रही हैं और न्यूनतम समय में सभी सड़क मार्ग बहाल करने का प्रयास कर रही हैं।

अधीक्षण अभियंता राजेश मोंगरा के बोल 

इसी तरह, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश मोंगरा ने कहा कि अधिकांश प्रभावित पेयजल योजनाओं को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है और शेष क्षेत्रों में बहाली कार्य तेजी से जारी है।

जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी और विभागीय कर्मचारियों की अथक मेहनत से चंबा जिला में धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य हो रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...

चम्बा: चुवाडी कुडनू मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, दूसरा आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार 

अंशुमन शर्मा - चुवाड़ी तहसील मुख्यालय चुवाड़ी के साथ लगती...