मणिमहेश के श्रद्धालुओं के लिए कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर राधा अष्टमी तक लंगर का आयोजन

--Advertisement--

बकलोह – भूषण गुरुंग

हर बरस की तरह इस वर्ष भी पठानकोट के लुंबिनी गांव से मणिमहेश के श्रद्धालुओं के लिए नैनीखड़ में बड़ी के मोड़ के पास कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर राधा अष्टमी तक लंगर का आयोजन किया जा रहा है। लंगर कमेटी के प्रधान मस्तराम के अगुआई में यहां पर विशाल लंगर का आयोजन किया जाता है।

लंगर कमेटी के प्रधान मस्तराम ने बताया कि वह यहां पर लगभग 17 साल से लगातार लंगर का आयोजन करते आ रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। ऐसा कमेटी के लोगो का मानना है। इनकी कमेटी में लगभग 94 के करीब मेंबर है। जो हर साल इस लंगर को चलाने का वीडा उठाते हैं।

उन्होंने बताया कि सुबह नाश्ता में हर रोज श्रद्धालुओं के लिए गर्मा गरम आलू छोले दही अचार पूरी हलवा और चाय आदी की व्यवस्था की जाती है। दोपहर में हर रोज है दाल सब्जी चपाती चावल सलाद और पापड़ के अलाबा हर रोज सब्जियो को बदल कर बनाया जाता है। रात को मटर पनीर साबुत चने सब्जी और चपाती और खीर परोसे जाते हैं।

यहां पर सुबह से ही श्रद्धालूओ की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। यहां पर से हर रोज 500 से 600 के करीब श्रद्धालु लोग लंगर ग्रहण कर के जाते हैं। वही पर मणिमहेश यात्रा की ओर जाते हुए पंजाब के फिरोजपुर के हसने वाला वाडर के पास रहने वाले श्रद्धालुओं से मिले उनमें से एक श्रद्धालु ऐसे थे जो बिल्कुल ही दोनों टांगों से विकलांग थे।

सोनू ने बताया कि उनको भोले बाबा पर इतनी श्रद्धा है कि वो 9 सालों से लगातार 450 किलो मीटर की दूरी तय कर के अपने भोले बाबा जी के दर्शन करने के लिए हर साल आते है। 16 किलो मीटर की खड़ी चढ़ाई अपने दोस्तों के साथ कर दोनों पांव और हाथों के साथ घसीट घसीट कर भोले बाबा जी का दर्शन करके आते हैं। भोले बाबा जी का दर्शन करने बाद उनके मन को शांति और सुकून मिलती है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...