स्वारघाट/बिलासपुर – सुभाष चंदेल
पंजाब सीमा से सटी राजकीय माध्यमिक विद्यालय मजारी लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जुझ रहा है। स्कुल प्रबंधन की माने तो यहाँ पर शिक्षकों के लगभग चार पद खाली है। ऐसे में विधार्थी कैसे अपनी पढाई करके अपना भविष्य सुधारेंगे, जो कि एक अत्यंत चिंता का विषय है, लेकिन विभाग इस ओर कोई धयान नहीं दे रहा है।
एसएमसी प्रधान गुरमेल सिंह और समाजसेवी कुलदीप दयोल के बोल
एसएमसी के प्रधान गुरमेल सिंह और समाजसेवी कुलदीप दयोल ने विभाग और सरकार से आग्रह किया है कि स्कुल में खाली पडे पदों को जलद से जल्द भरा जाये। एसएमसी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुखु से स्कूल में पडे रिक्त पदों को भरने का आग्रह किया है ताकि नौनिहाल अपनी पढाई ठीक ढंग से कर सके।
प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह के बोल
विधालय के प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह ने बताया कि हमारे स्कुल में लैक्चरार इंग्लिश, आई पी, पी टी, शास्त्री के चार पद रिक्त है।