नूरपुर, देवांश राजपूत
वन युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने पंचायत चुनाव में अपने मत का उपयोग किया।राकेश पठानिया की गृह पंचायत जाछ है जहां उन्होंने अपनी पत्नी वंदना पठानिया बेटे भवानी पठानिया और बेटी गुड़िया के साथ मतदान किया।
पठानिया ने सभी से आग्रह किया कि वो बढ़चढ़ कर पंचायत चुनावों में अपनी भागीदारी निभाएं।उन्होंने कहा कि पंचायतों में विकास ही प्रदेश और देश का विकास माना जाता है और पंचायत में बेहतर विकास तभी सम्भव है जब पंचायत में एक बेहतर प्रधान और बेहतर प्रतिनिधि होंगे।
उन्होंने कहा कि इसलिये ही सभी को मतदान में अपनी हिस्सेदारी निभानी चाहिए ताकि अच्छे प्रतिनिधियो का चुनाव कर एक अच्छी पंचायत का निर्माण हो सके।