मंडी – अजय सूर्या
लोकसभा चुनाव के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र से कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। नामांकन वापस लेने के दूसरे दिन भी किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया । यह जानकारी रिटर्निंग आफिसर, मंडी संसदीय क्षेत्र अपूर्व देवगन ने दी।
उन्होंने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र से अब भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कंगना रनौेत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह, बहुजन समाज पार्टी के प्रकाश चंद भारद्वाज, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के नरेन्द्र कुमार, भारतीय परिवार पार्टी के विनय कुमार, हिमाचल जनता पार्टी के महेश सैणी और निर्दलीय उम्मीदवार आशुतोष महंत, दिनेश कुमार भाटी, राखी गुप्ता तथा सुभाष स्नेही सहित कुल 10 उम्मीदवार हैं।
उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत को कमल, बहुजन समाज पार्टी के डा0 प्रकाश चंद को हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हाथ, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के नरेन्द्र कुमार को बांसुरी, हिमाचल जनता पार्टी के महेश सैनी को टेलीफोन, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के विनय कुमार को केतली, निर्दलीय आशुतोष को त्रिभुज, निर्दलीय दिनेश कुमार भाटी को दूरबीन, निर्दलीय राखी गुप्ता को सेब तथा निर्दलीय सुभाष मोहन स्नेही को बल्लेबाज चिन्ह आवंटित किया गया है।