मंडी – अजय सूर्या
जनपद में अवैध मस्जिद विवाद के बीच अब दर्जी बनाम दर्जी की लड़ाई शुरू हो गई है। मंडी शहर के दर्जियों ने बाहरी राज्यों से आए दर्जियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को टेलर एसोसिएशन मंडी ने शहर में एक रैली निकाली और एसपी को ज्ञापन सौंपा।
टेलर एसोसिएशन ने मांग उठाई है कि जिला में बीना पंजीकरण दर्जी का काम रहे प्रवासियों के पंजीकरण के साथ उनकी वेरिफिकेशन भी की जाए। यही नहीं यहां पर जो भी दर्जी बाहरी राज्यों से आकर काम कर रहा है वो टेलर एसोसिएशन से भी खुद को वेरिफाई करवाए और उनकी अनुमति के बाद ही यहां पर दुकान खोले।
लोकल टेलर एसोसिएशन के प्रधान लेख राम और सदस्य घनश्याम ठाकुर का आरोप है कि बाहरी राज्यों से आए इन लोगों द्वारा पहले ज्यादा किराए का लालच देकर दुकान किराए पर ली जा रही हैं। जिसके बाद इन दुकानों पर काम करने के लिए अपने राज्यों से लड़कों को ढोकर लाया जा रहा है।
इनके ऊपर प्रशासन का कोई भी नियंत्रण नहीं है, जिससे स्थानीय टेलर का कारोबार लगातार प्रभावित हो रहा है। एसोसिएशन ने प्रशासन से मांग उठाई है कि मंडी में काम कर रहे बाहरी राज्यों के प्रवासी दर्जियों का यूनियन के माध्यम से पंजीकरण करवाया जाए। इन दुकानों में 18 साल की उम्र से कम लड़कों से भी काम करवा रहें हैं।
एसपी साक्षी वर्मा के बोल
वहीं, एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि बाहरी राज्यों से आए प्रवासी लोगों व मजदूरों का पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया जिला भर में जारी है। यहां रह रहे प्रवासी यहां पर क्या काम कर रहे हैं, इसकी वेरिफेशन भी पुलिस द्वारा की जा रही है।