मंडी में चार नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में मुख्य शिक्षक गिरफ्तार

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

हिमाचल में फिर स्कूल में नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है। मंडी जिला के जोगेंद्रनगर के लडभड़ोल क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के मुख्य शिक्षक पर स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने के संगीन आरोप लगे है।

वहीं जोगेंद्रनगर पुलिस ने भी इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपी मुख्य शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली चौथी, पांचवीं और छठी कक्षा की चार छात्राओं के साथ मुख्य शिक्षक के द्वारा छेड़छाड़ के संगीन आरोप लगे हैं।

डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 51 साल के मुख्य शिक्षक पर नाबालिग चार छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित शिक्षक को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की है।

उन्होंने बताया कि न्यायालय में पीड़ित छात्राओं के बयान भी कलमबद्ध होगें। वहीं आरोपित मुख्य शिक्षक को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

मंडी के जोगेंद्रनगर के लडभड़ोल क्षेत्र के जिस सरकारी स्कूल में चार नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप मुख्य शिक्षक पर लगे हैं वह दिसंबर 2021 से तैनात था और साल 2023 से नाबालिग छात्राओं के साथ इस जघन्य अपराध को अंजाम दे रहा था।

इसकी जानकारी अभिभावकों को भी नहीं थी वहीं खौफ के चलते नाबालिग छात्राएं भी आपबीती को जब नहीं बता पाई तो इसकी शिकायत चाईल्ड लाईन हैल्पलाईन नंबर पर मिलने के बाद जिला बाल संरक्षण विभाग ने स्कूल में दबिश देकर पहले पीड़ित छात्राओं और उनके अभिभावकों के बयान कलमबद्ध कर जानकारी जुटाई और इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश कर पुलिस को आगामी कार्रवाई की जिम्मेवारी सौंपी।

पुलिस और चाईल्ड लाईन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चौथी और पांचवीं कक्षा की दो छात्राओं से छेड़छाड़ के अलावा छठी कक्षा में प्रवेश कर चुकी दो अन्य छात्राओं से भी आरोपी मुख्य शिक्षक ने कई बार छेड़छाड़ की और अब आरोपी शिक्षक पुलिस की गिरफ्त में आया है।

वहीं इसी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे कुल 15 विद्यार्थियों में शामिल अन्य छात्राओं से भी पुलिस ने पूछताछ कर जानकारी जुटाई है। बता दें कि आरोपी मुख्य शिक्षक मंडी जिला के बल्ह, गोहर, जजैंहली में ही अपनी सेवाएं दे चुका है। ऐसे में और कितनी छात्राओं से छेड़छाड़ हुई है इसकी जांच भी पुलिस करेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...