मंडी – अजय सूर्या
मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले बैहना गांव की 9 वर्षीय दिव्याना ने रियलिटी शो ’’किसमें कितना है दम’’ में अपनी गायकी के दम पर फिनाले की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। इस शो का फिनाले बीती 27 जून को पंजाब के संगरूर में हुआ जिसमें दिव्याना के साथ उत्तरी भारत के 9 अन्य प्रतिभागी भी शामिल थे।
दिव्याना ने अपनी गायकी का लोहा मनवाते हुए फिनाले में जीत हासिल की। हालांकि गत वर्ष दिव्याना सिर्फ रनर अप की पोजिशन ही हासिल कर पाई थी और इस बार फिनाले की ट्रॉफी को अपने नाम करके वापिस लौटी है।
दिव्याना ने बताया कि वह बीते दो वर्षों से संगीत सीख रही हैं और इसकी प्रेरणा उन्हें अपने दादा प्रेम सिंह राठौर और पिता डा. नवीन राठौर से मिली, जिनका संगीत के प्रति बेहद लगाव है।
दिव्याना की इच्छा है कि वह भविष्य में लता मंगेशकर की तरह बड़ी गायिका बनकर अपने परिवार का नाम रोशन करे।दिव्याना के पिता डा. नवीन राठौर डिग्री कॉलेज जोगिंद्रनगर में संगीत के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
डॉ. नवीन ने बताया कि उन्होंने मोहम्मद रफी पर थीसिस लिखकर संगीत में पीएचडी की उपाधि हासिल की है, जोकि अपने आप में गर्व की बात है। डा. नवीन के अनुसार संगीत के क्षेत्र में वह जो कार्य करना चाहते थे, शायद नहीं कर पाए, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनकी बेटी उनके सपनों को भविष्य में जरूर पूरा करेगी।
दिव्याना माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल जोगिंद्रनगर में 5वीं कक्षा में पढ़ती है। पिता जोगिंद्रनगर में कार्यरत है तो उसकी स्कूलिंग भी वहीं से ही हो रही है।