नेरचौक – अजय सूर्या
मंडी जिला की बल्ह उपमंडल के तहत पड़ने बाली ग्राम पंचायत छातडु में शुक्रवार देर रात से हो रही बारिश से स्थानीय लोगों का भारी नुक्सान हुआ।
इस नुक्सान में मजदूरी का काम करने बाले भगत राम सपुत्र ध्यान का रिहायशी पक्के मकान पर मलबा आने से गिर गया है और साथ लगते मकान पर खतरा अभी भी बना हुआ है ।
जिस पर भगत राम का कहना है की हमने पुरी रात जाग कर गुजारी है और बारिश अभी भी रूकने का नाम नहीं ले रही है और इस बारिश में कहां जाएं।
भगत राम ने कहा कि इसकी सुचना ग्राम पंचायत छातडु की प्रधान को दी सुचना मिलते ही छातडु पंचायत प्रधान सत्या देवी मौके पर पहुंच कर कुम्मी हल्का पटवारी के साथ जायजा लिया तथा उसके साथ लगते कृष्ण चन्द, चंद राम सपुत्र बंगाली राम, लुदरदत सपुत्र मस्त राम के मकान के पास भी भुस्खलन हुआ हैै।
जिससे उनके मकान पर खतरा बना हुआ है तथा गांव छातडु के जीवा नंद सपुत्र सुखराम के मकान पर बड़े बड़े पेड़ गिरने से मकान का छजा टुट गया है और मकान पर खतरा बना हुआ है।
वहीं प्रधान सत्या देवी ने बताया कि घट्टा से छातडु घट्टा से कठयाहल सड़क भी भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई है। प्रधान सत्या देवी ने कहा कि कुम्मी हल्का की पटवारी से भगत राम सपुत्र ध्यान, चंद राम सपुत्र बंगाली राम जिवा नंद सपुत्र सुखराम, लुदरदत सपुत्र मस्त राम के मकान का जायजा करवा कर तिरपाल दिलाया गया और रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम बल्ह को भेज दी है ।
छातडु पंचायत प्रधान सत्या देवी ने सभी गांववासियों से अनुरोध किया है की अगर जरूरी कार्य नहीं है तो घर में ही रहे और इस आपदा की स्थिति में मुसीबत की स्थिति में ग्राम पंचायत या प्रशासन को सुचित करें।