शिमला, 18 अक्तूबर – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश में सोने व चांदी के आभूषणों के क्षेत्र में अग्रणी नाम “भूषण ज्वेलर्स सोलन” ने बुधवार को आपदा राहत कोष के लिए 5 लाख 1 हजार की राशि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को चैक के माध्यम से सौंपी है।
चेक प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलन शहर के “भूषण ज्वेलर्स ने आपदा राहत कोष के लिए 5 लाख 1 हजार की राशि भेंट की है। इस सहायता के लिए मुख्यमंत्री ने भूषण ज्वेलर्स का आभार व्यक्त किया है।
उधर, एक अन्य जानकारी के मुताबिक परिवार की तीन बहुओं मीना गुप्ता, रुचि गुप्ता व रीमा गुप्ता ने ये राशि अपनी दो माह की सैलरी से जुटा कर आपदा राहत कोष में भेंट की है। ज्वेलरी में अग्रणी ब्रांड भूषण ज्वेलर्स के सदस्य एक संयुक्त परिवार को लेकर भी एक अलग मिसाल है।
भूषण ज्वेलर्स इससे पहले भी कई बार जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए आगे आए हैं और अभी भी जब आपदा से हिमाचल प्रदेश को भारी नुकसान हुआ था, तब भी इन्होंने जरूरतमंदो की काफी मदद की थी और हर हिमाचली का दिल जीत लिया था। बता दें कि अभी तक ज्वैलरी सेक्टर में यह पहले ज्वैलर्स है जिन्होंने यह पहल की है।
इस दौरान परिवार के मुखिया व वरिष्ठ समाजसेवी कुलभूषण गुप्ता व निदेशक विनय गुप्ता भी मौजूद थे। परिवार के मुखिया को सामाजिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र में जनकल्याण हेतु उत्कृष्ट सेवाएं व योगदान पर हिमाचल गौरव पुरस्कार 2023 से भी अलंकृत किया जा चुका है।