कुल्लू, 08 अगस्त – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जनपद के भुंतर में पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। खाकी ने मणिकर्ण चौक के समीप एक होटल में चल रहे गैरकानूनी धंधे का पर्दाफाश किया है।
गोपनीय सूचना के आधार पर आधी रात को पुलिस की टीम ने होटल पर छापा मारा और वहां से आठ लड़कियों को रेस्क्यू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भुंतर के मणिकर्ण चौक के नजदीक एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। जानकारी के मुताबिक होटल का मैनेजर और दो नेपाली महिलाएं कालेकारोबार को संचालित कर रही थीं।
पुलिस टीम ने होटल के दो अलग-अलग कमरों में दबिश दी। जांच में खुलासा हुआ कि नेपाली महिलाएं ग्राहकों के साथ सौदा करती थीं।
रेस्क्यू महिलाओं से कड़ी पूछताछ के दौरान पता चला कि होटल में जिस्मफरोशी के लिए रखी गईं आठ लड़कियों को जबरन धंधे में धकेला गया था।
लड़कियों ने बताया कि उन्हें इस धंधे के लिए मजबूर किया गया था साथ ही होटल में ग्राहकों को सेवा देने के लिए बाध्य किया गया था। इसी बीच पुलिस ने रेस्क्यू की गई लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेजा गया है।
एसपी कुल्लू, डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन के बोल
एसपी कुल्लू, डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मीडिया को बताया कि महिला थाना कुल्लू में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि होटल के मैनेजर और दो अन्य महिलाओं को देह व्यापार के मास्टरमाइंड के रूप में चिह्नित किया गया है, और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।