शाहपुर – कोहली
राजकीय उच्च विद्यालय, भितलू की सत्र 2024-25 की नवीन ‘स्कूल प्रबंधन समिति’ का गठन विद्यालय की मुख्याध्यापिका ज्योति थापा की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में अभिभावकों की सर्वसम्मति से उषा देवी को एस.एम.सी अध्यक्षा के रूप में चुना गया। इसके अतिरिक्त कमलेश कुमार, रेखा देवी, उषा कुमारी, प्रीतम शर्मा, मेघ राज, रक्षा देवी एस. एस. सी सदस्य चुने गए।
मुख्याध्यापिका ज्योति थापा ने कहा की एस. एम. सी और अध्यापकों के सहयोग से ही हम विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास कर सकते है। इस दौरान सभी सदस्यों को शपथ भी दिलवाई गई।