सिख समुदाय ने ऊना में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ किया प्रदर्शन, सिख संगठनों ने इन्फ्लुएंसर पर कार्रवाई की मांग की, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को दी चेतावनी।
ऊना – अमित शर्मा
हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाला पोस्टर विवाद के दौरान एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपनी राय रखी थी हालांकि, सिख सुमदाय का आरोप है कि अमृतसर के श्री दरबार साहिब के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी की थी। अब इसे लेकर सिख समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा है।
बुधवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मुख्यालय के म्यूनिसिपल पार्क में विभिन्न सिख संगठनों के नेतृत्व में सैकड़ों सिख एकत्रित हुए। इस दौरान एसपी से भी बहसबाजी की। इस मौके पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए म्यूनिसिपल पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं डीसी कार्यालय में भी तनावपूर्ण रोष प्रदर्शन हुआ।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह को चेतावनी दी कि यदि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो वे अपने स्तर पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के खिलाफ कार्रवाई करने से भी नहीं हिचकेंगे।
दरअसल बुधवार को सिख समुदाय ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य दलजीत सिंह भिंडर के नेतृत्व में म्यूनिसिपल पार्क में जोरदार धरना दिया। इसके बाद रैली के रूप में मिनी सचिवालय तक पहुंचे और पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह को ज्ञापन के साथ-साथ चेतावनी भी दी।
युवक के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हिमाचल प्रदेश के सदस्य दलजीत सिंह भिंडर ने कहा कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने हिंदू और सिख भावनाओं के बीच दूरी पैदा करने का प्रयास किया है जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस से गुहार लगाने के लिए सैकड़ों सिख यहां पर पहुंचे हैं कि इस व्यक्ति के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए।
निहंगों ने युवक को दी चेतावनी
दूसरी तरफ सिख समुदाय के धरना प्रदर्शन में विशेष रूप से शामिल हुए पंजाब के बुड्ढा दल के बाबा मलकीयत सिंह ने भी इस मामले को लेकर प्रशासन को चेताया है। उन्होंने कहा कि पवित्र दरबार साहिब के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी असहनीय है और पुलिस को सिखों की धार्मिक भावना का सम्मान करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सिख समुदाय सदैव प्रेम सिखाता है और इसी प्रेम की भावना के तहत सिख धर्म हिंदू, मुस्लिम और ईसाइयों के प्रति भी प्रेम की भावना रखता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले को लेकर कार्रवाई नहीं की गई तो निहंग सिंह खुद इस मामले से निपटेंगे।
युवक ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं, जिस युवक के खिलाफ सिखों ने प्रोटेस्ट किया, उसने ट्वीटर यानी एक्स पर लिखा कि क्या आप जानते हैं कि मेरे खिलाफ केस दर्ज किया गया है। क्यों प्रशासन इन्हें खुश करने के लिए कार्रवाई कर रहा है जबकि मुझे खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई है और धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। युवक का कहना है कि हालांकि, इस संबंध में अब तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।