चम्बा – भूषण गुरुंग
चंबा मुख्यालय व उसके आसपास के क्षेत्र में पानी का संकट फिर से गहरा गया है। बताते चले कि पिछले कल देर रात से जबरदस्त मूसलाधार बारिश के कारण जल शक्ति विभाग द्वारा बनाया गया स्टोरेज चैंबर पानी के तेज बहाव के कारण फिर से टूट गया है, जिसके कारण चंबा मुख्यालय को आने वाली पानी की सप्लाई कट हो गई है।
अब आलम यह है कि स्थानीय चंबा के लोगों को कब पानी मिल पाता है? बता दे कि साल नदी के किनारे पानी का जो चैंबर है जोकि देर रात हुई तेज बारिश के बाद फिर से पानी में बह गया है। इसके टूटने से फिर से चंबा के लोगों को पानी की समस्या गहरा गई है।
पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों का कहना है कि चंबा जिसकी अनुमति जनसंख्या 30 से 35 हजार के करीब है यह जल शक्ति विभाग हर वर्ष पानी को लेकर चंबा के लोगों को तरसाता है। इन लोगों ने जल शक्ति विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर वर्ष विभाग की इन्हीं दिनों मुख्य पाईप लाईन टूट जाती है। विभाग क्यों नहीं इसके लिए कोई पुख्ता प्रबंध करता है।
इन लोगों का कहना है कि अभी मिंजर का मेला जोकि शुरू हो चुका है और ऐसे में बाहर से सैकड़ो व्यापारी और अन्य लोग चंबा पहुंचे हुए है जिसके चलते पानी की मांग ओर भी बढ़ जाती है, इसलिए हमारी विभाग से मांग रहेगी कि पानी की इस समस्या का कोई पुख्ता प्रबंध किया जाए ताकि लोगों को पानी की इस समस्या से दो चार न होने पड़े।
उधर जल शक्ति विभाग के बड़े अधिकारी इस उधेड़बुन में पड़े है कि टूटे हुए चैंबर को कैसे जल्दी से ठीक किया जाए ताकि लोगों को पानी मिल सके। इसके लिए विभाग के सहायक अभियंता चंबा के स्थानीय लोगों को तसल्ली देने में जुट गए है।
उन्होंने बताया कि पिछले कल जो तेज बारिश हुई थी उसके चलते पानी का चैंबर टूट गया है। जिस कारण चंबा शहर को पानी मुहैया नहीं हो पायेगा। विभाग यह तसल्ली जरूर दे रहा है कि विभाग के लोग टूटे हुए पानी के सोर्स को बनाने में जुट गए है और बहुत जल्द विभाग लोगों को पानी मुहैया करवा देगा, इसलिए लोग विभाग का साथ जरूर दे।

