भारत विकास परिषद् द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

भारत विकास परिषद् बकलोह / ककीरा शाखा द्वारा शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन आज हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी में किया गया। इस प्रतियोगिता में उप मण्डल दण्डाधिकारी (नागरिक) भटियात पारस अग्रवाल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।

कार्यक्रम में दिनेश शर्मा निदेशक हिमालयन पब्लिक स्कूल विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। प्रांतीय पर्यवेक्षक के तौर पर प्रांतीय सम्पर्क प्रमुख मनोहर सिंह ठाकुर जी शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता बकलोह। ककीय शाखा के उपाध्यक्ष (सेवा) जोगिन्द्र कुमार गुप्ता ने की। इस प्रतियोगिता में छ: टीमों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि पारस अग्रवाल ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र के समक्ष ज्योति प्रजवलन करके किया। इसके उपरान्त हिमालयन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का गायन किया। इसके उपरान्त भारत विकास परिषद के उत्तर क्षेत्र-1 के क्षेत्रीय सचिव संस्कार अरुण कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।

उन्होंने बताया भारत विकास परिषद् प्रत्येक वर्ष शाखा स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन करता है जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में राष्ट्र भक्ति की भावना को जागृत करना है। मुख्यातिथि ने भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा एवं संस्कार कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर की टीम ने प्रथम, हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी की टीम ने द्वितीय एवं राजयकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककोरा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव राजिन्द्र कुमार ने किया।

कार्यक्रम में प्रांतीय वित्त सचिव अनिल कुमार गुरुंग, शाखा कोषाध्यक्ष राजेश साही, विक्रम राणा, रमेश कुमार, तनिश मेहता, कीर्ति शर्मा, कमलेश ठाकुर, सरोज थापा, भविष्का थापा, भीम सिंह गुरुंग, प्रतिभा, प्रीति गुरुंग, इंदु गुप्ता एवं विपिन मेहता आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...