स्वारघाट – सुभाष चंदेल
भानुपली बैरी रेलवे निर्माण में लगी एफ कोन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जहां रेलवे लाइन निर्माण में बडी तेजी से काम कर रही है, वहीं समाजिक क्षेत्र में अपनी अहम भुमिका अदा कर रही है। जिसमे पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए आज कंपनी द्वारा जकातखाना में टनल के अपरोच रोड पर पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण के दौरान हरड, वहेडा, आंवला के साथ शीशम के औषधिय पौधे रोपे गये। इस मौके पर विशेष रुप से पौधारोपण करने पहुंचे पोलयुशन कंट्रोल बोर्ड के आर ओ प्रोजेक्ट मैनेजर Afcons कंपनी, सिनियर मैनेजर एच आर Afcons कंपनी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कुल जकातखाना के बच्चों ने पौधारोपण में अपनी सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर Afcons कंपनी के मैनेजर संतोष कुमार ने कहा कि हमारी कंपनी जहां रेलवे निर्माण में आधुनिकता और बडी तेजी से काम कर रही है और समाजिक सरोकार को लेकर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के समाजिक कार्यों को कर रही है। उन्होंने ने कहा कि पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिये हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए और पौधारोपण करने के बाद लगाये गये सभी पेड़ों की देखभाल भी सही तरीके से करें।