भांबला की किरण ने पिता के सपने को किया साकार, पास की बड़ी परीक्षा

--Advertisement--

भांबला की बेटी बनी सीए, 2 साल पहले पिता का उठ गया था साया

सरकाघाट/मंडी – अजय सूर्या

भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान की परीक्षा में मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट की पंचायत भांबला के बतैल गांव की बेटी किरण कुमारी ने सीए की परीक्षा पास कर मंडी जिला का नाम रौशन किया है। चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा अलग-अलग फेज में होती है, जिन्हें पासकर बच्चे सफलता हासिल करते हैं इसी प्रतिष्ठित परीक्षा को पास कर किरण ने यह सफलता हासिल की।

किरण चंडीगढ़ में निजी कंपनी में कार्यरत हैं। पिता ज्ञान चंद नौसेना में सैन्य अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त थे दो साल पहले उनका स्वर्गवास हो गया। मां सुनीता देवी गृहिणी हैं। परिवार में पहले किरण का छोटा भाई भी एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार व क्षेत्र का नाम चमका चुका है।

इस समय वे नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कोच्चि में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। किरण ने नौवीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय नं 1 कोलाबा मुंबई से और आगे 12वीं तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय 47 चंडीगढ़ से पूरी की तथा इसके बाद ग्रेजुएशन कॉमर्स संकाय में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से किया है।

किरण ने अपनी सफलता के पीछे कड़ी मेहनत का जिक्र करते हुए बताया कि वह तैयारी के दौरान अपनी नौकरी के साथ 8-10 घंटे पढ़ाई करते थी और इस दौरान उन्होंने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं किया, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक आदि से दूरी बनाए रखी।

उन्होंने इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए अपनी पढ़ाई की लय लगातार बनाए रखी। वे भावुक हो कर कहती हैं कि “उनके पिता का सपना था कि मैं सीए बनूं आज वे हमारे बीच में इस दुनिया में नहीं हैं। काश वे आज मौजूद होते तो बहुत खुश होते मैं अपनी इस सफलता को अपने पिता जी को समर्पित करना चाहूंगी”।

इनके भाई राजेश वर्मा जो शिक्षक एवं लेखक हैं उन्होंने बताया कि हमारे परिवार के साथ-साथ क्षेत्र के लिए भी हर्ष व प्रेरणा की बात है कि हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। परिवार के अन्य सदस्यों ताया श्याम लाल, भगवान् दास, तायी माया देवी, विद्या देवी, भाई पवन कुमार, कश्मीर सिंह, सुरेश कुमार, राजेंद्र कुमार, अंकुश वर्मा, बड़ी बहन रेणू, अनीता कुमारी व अन्य क्षेत्रवासियों ने किरण को उसकी सफलता के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती की डाॅक्यूमैंट वैरीफिकेशन स्थगित, नया शैड्यूल जारी

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल में हो रही भारी बारिश,...

हिमाचल के पूर्व DGP आईडी भंडारी का निधन, IGMC में ली अंतिम सांस, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक...

कुतिया के भौंकने से सचेत हुआ परिवार, पीछे जाकर देखा तो गिर रहा था पहाड़

हिमखबर डेस्क  मंडी शहर के पड्डल वार्ड में एक हैरान...

ऊना के युवा सीखेंगे आपदा प्रबंधन, मुसीबत की घड़ी में बढ़ेंगे मददगार हाथ

ज्वाली - शिवू ठाकुर  आपदा की घड़ी में मददगार हाथ...