भरेड़ी में आयोजित किया जाएगा रैडक्रॉस मेला, मेडिकल जांच शिविर, रक्तदान शिविर और प्रदर्शनियां होंगी मुख्य आकर्षण

--Advertisement--

भरेड़ी में आयोजित किया जाएगा रैडक्रॉस मेला, मेडिकल जांच शिविर, रक्तदान शिविर और प्रदर्शनियां होंगी मुख्य आकर्षण – शशिपाल शर्मा

रैडक्रॉस सोसाइटी की भोरंज उपमंडल इकाई शीघ्र ही भरेड़ी में रैडक्रॉस मेले का आयोजन करेगी। भरेड़ी के डीएवी स्कूल के परिसर में आयोजित होने वाले इस मेले की तैयारियों के लिए एसडीएम एवं उपमंडलीय रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष शशिपाल शर्मा ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों, व्यापार मंडल भरेड़ी तथा अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह मेला 27 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के देहावसान पर राष्ट्रीय शोक के चलते इसका आयोजन स्थगित कर दिया गया था। अब इसे मार्च महीने में आयोजित किया जाएगा।

एसडीएम ने बताया कि इस मेले में मेडिकल जांच शिविर, रक्तदान शिविर, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी और अन्य गतिविधियां भी करवाई जाएंगी।

उन्होंने क्षेत्रवासियों से रैडक्रॉस मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने तथा रैडक्रॉस सोसाइटी से जुड़कर इसके लिए हरसंभव योगदान देने की अपील भी की।

एसडीएम ने कहा कि रैडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से गरीब एवं जरुरतमंद लोगों की मदद की जाती है। आम लोग रैडक्रॉस सोसाइटी से जुड़कर इसमें अंशदान कर सकते हैं। इस अंशदान की राशि किसी गरीब एवं जरुरतमंद के लिए बड़ा सहारा साबित हो सकती है।

ये रहे उपस्थित

बैठक में तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, जाहू के नायब तहसीलदार बलवंत सिंह, व्यापार मंडल भरेड़ी के प्रधान राजेश कुमार, बीडीसी अध्यक्ष राजिंद्र कुमार और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र, कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर की यह मांग

  शिमला - नितिश पठानियां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने केन्द्रीय...