भटेच्छ शमशान घाट का रास्ता टूटा
शाहपुर 18 अगस्त – नितिश पठानियां
उप मंडल शाहपुर के तहत ग्राम पंचायत थारू के गांव भटेच्छ वार्ड नं 4 से शमशान घाट की ओर जाने वाला रास्ता भारी बारिश की वजह से बुरी तरह टूट गया है। जिस वजह से क्षेत्र वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भटेच्छ निवासी बलवंत सिंह ने बताया कि पहले इस रास्ते का कुछ हिस्सा क्षति ग्रस्त था लेकिन इन दिनों हुई भारी बारिश से इस रास्ते को बहुत नुकसान हुआ है और ये चलने लायक भी नहीं रहा है।
पंचायत थारू के प्रधान सपना देवी, वार्ड मेंबर कमल किशोर तथा भटेच्छ निवासी बलवंत सिंह, उधम सिंह, सुभाष चंद, बिहारी लाल, अनुज कुमार, रोबिन सिंह, बंटी कुमार, शेर सिंह, सुनील दत्त, विपन कुमार सहित अनेक गांव वालों ने प्रशासन से शीघ्र इस रास्ते की मुरम्मत करवाने की मांग की है ताकि क्षेत्र वासियों को समस्या से छुटकारा मिल सके।