चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चंबा के भटियात क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कल शाम 4:30 के करीब घटासनी पंचायत के मामुल गांव में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड होने के कारण दो घरों को काफी नुकसान हुआ है। मामुल गांव के महिमा राणा पत्नी भूपेंद्र सिंह राणा के घर दीवार और गेट तोड़कर पूरा मालवा उनके अभी हाल ही में बने हुए नए मकान के अंदर घुसने से घर को खतरा पैदा हो गया है।
वही उनके पड़ोस में संजना समयाल पत्नी स्वर्गीय सुशील समयाल के घर के आंगन में बड़ा पेड़ गिरने से पूरा मलवा और एक बड़ा सा पत्थर घर के अंदर घुसने से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ। वही ज्यादा मलवा आने के कारण नीचे जाने वाले दोनों गांव का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गई है। जिससे दोनों गांव के लोगों को पैदल चलने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जैसे ही बकलोह सोशल गोरखा वेलफेयर कमेटी के सदस्यों के लोगों को पता चला, उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए गोरखा वेलफेयर कमेटी के प्रधान कमल थापा की अगुवाई में पूरी टीम ने जाकर सबसे पहले वहां आसपास के मलवा की साफ सफाई की और नीचे गांव को जाने वाली रास्ते के मलवा को हटा दिया गया ताकि नीचे की गांव में जाने के लिए गांव के लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
वही जिला चंबा के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सुनाभ सिंह पठानिया को पता चला तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज दोनों गांव का दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले ककीरा जरई पंचायत के मधु वाला पत्नी स्वर्गीय देवराज के घर का नुकसान का जायजा लिया और उनको प्रशासन की ओर से दो तिरपाल और पांच हजार रूपये फौरी राहत के रूप में दी गई।
वही घटासनी पंचायत के मामुल गांव के दोनों परिवारों को जिनका घर को ज्यादा नुकसान हुआ है उनको भी नायब तहसीलदार सुशील धीमान के द्वारा सरकार की और से दोनों पीड़ित परिवारों को पांच पांच हजार रूपये की फौरी राहत के रूप में दिए गए और उनको यह भी आश्वासन दिया गया कि सरकार की ओर से जो भी यथा संभव सहायता होगी वह भी दी जाएगी।