बड़ी लापरवाही: खेतों में फेंक दीं प्रयोग की हुई पीपीई किट, ग्रामीण खेत में जाने से घबरा रहे

--Advertisement--

ऊना, अमित शर्मा

मैहतपुर के साथ लगते गांव रायपुर सहोड़ा में खेतों में ही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीपीई किट फेंकने से दहशत का माहौल है। मैहतपुर संतोषगढ़ मार्ग रायपुर सहोड़ा के बोटलिंग प्लांट से कुछ ही दूरी पर शीशम के पेड़ के नीचे काफी संख्‍या में किट फेंकी गई हैं।

 

इस स्थान पर काफी ज्‍यादा भांग उगी हुई है, शायद भांग के नीचे इन किट को फेंकने के पीछे मकसद यही रहा होगा कि ये दूर से दिखाई ने दें। लेकिन इस समय मक्की की बिजाई का सीजन होने के कारण किसान खेतों में काम कर रहे हैं और ये एकदम से स्थानीय लोगों की निगाह में आ गईं।

इन किट की संख्या भी दर्जनों में है और ऐसा लगता है कि किसी आसपास के अस्‍पताल द्वारा इन किटों को खेतों में फेंक दिया गया है। कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए ही इन पीपीई किट को पहना जाता है, जबकि अब इन्हीं किट से संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। रात के अंधेरे में किसी गाड़ी की मदद से इन्हें यहां फेंका गया है, क्योंकि ग्रामीणों ने उस स्थान पर एक गाड़ी के टायर के निशान भी देखें हैं।

इतनी ज्‍यादा संख्‍या में पीपीई किट फेंकने से अब स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और लोग अब इस बात से डरे हुए हैं कि ये किट क्षेत्र में वायरस फैला सकती है, क्योंकि उन्हें नहीं मालूम कि ये किट कहां प्रयोग करने के बाद यहां फेंकी गई हैं।

बीएमओ मैहतपुर बलराम धीमान ने कहा स्वास्थ्य विभाग से लोग यह किट ले जाते हैं। लेकिन ये किसने फेंकी हैं, उसकी जांच की जाएगी। उन्‍होंने लोगों से न घबराने की अपील की है।

 

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...