ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ज्वाली के अध्यक्ष का चुनाव हेतु संसदीय क्षेत्र कांगड़ा – चंबा पर्यबेक्षक ने ज्वाली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय ही जानी
ज्वाली – शिबू ठाकुर
कांगड़ा -चंबा पर्यबेक्षक शांतलुत चौहान ने बताया पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का नया संगठन बनाया जा रहा है जिसके तहत ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बिचार -विमर्श कर उनकी राय जानी जा रही है ।
इसी कड़ी में शुक्रवार को जवाली के कार्यकर्ताओं की राय जानी ताकि जल्द ही कमेटी का चुनाव भी सम्पन्न हो पाए ।उंन्होने कहा आज की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता ज्वाली विंधायक एवं कृषि मंत्री प्रोफसर चन्द्र कुमार ने की ।
उन्होंने कहा उन्ही के मार्गदर्शन में कमेटी बनाई जाएगी तथा ब्लॉक अध्यक्ष की घोषणा जल्द होगी। उन्होंने कहा कमेटी में पार्टी के प्रति निष्ठा रखने बाले कार्यकर्ताओं को तबज्जो दी जाएगी।
इस मौके पर ज्वाली के बड़ी संख्या में बरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे ।