चम्बा – भूषण गुरुंग
आज ब्राह्मण कल्याण परिषद भटियात की बैठक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह चुवाडी मे जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र शील शर्मा व महासचिव गौतम शर्मा की अध्यक्षता मे हुयी. जिसमे सबसे पहले सरदार भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव के शहीदी दिवस हेतु मौन रखकर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुये शहीदो को याद किया गया.
उसके उपरान्त भगवान परशुराम जयन्ती कि अक्षय तृतीया को आयोजित होगी, उसकी रुपरेखा तैयार की गयी. जिसमे सभी को बढचढ कर भाग लेने की अपील की गयी. इस बार कार्यक्रम रायपुर मे आयोजित होगा. सभी सदस्यो को परिवार सहित कार्यक्रम मे आने की योजना बनाई गई.
अन्त मे सभी सदस्यो द्वारा पंजाब मे हो रहे बसे पर हमला की भतसर्ना की, तथा खालिस्तानी हुडदंग करने वालो पर हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से शीघ्र कार्यवाही करने की अपील की.
ये रहे उपस्थित
बैठक मे उतम चँद कौशल ,कॄष्ण शांडिल्य जैसे बुजुर्ग सदस्य व अनिल डोगरा अध्यक्ष भटियात, ओम प्रकाश सचिव, संजय शर्मा अध्यक्ष चुवाडी यूनिट, पवन शर्मा लाहडू यूनिट, बाबू राम कलहेत्र युनिट, नानक चन्द सिहुन्ता युनिट तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

