इंदौरा, शम्मी धीमान
उपमंडल इंदौरा के मंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत ठाकुरद्वारा व पंचायत मलकाना को जोड़ने वाली पुलिया जो की ब्यास दरिया के एक भाग में बनी हुई है बह जाने के कारण संपर्क उप तहसील ठाकुरद्वारा से कट गया है ।
यह संपर्क मार्ग कई गांव को ठाकुरद्वारा से जोड़ता है। इस मार्ग पर बनी पुलिया पानी के तेज बहाव में बह जाने के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि स्थानीय निवासियों को अपनी जरूरत का सामान लेने के लिए ठाकुरद्वारा ही सबसे नज़दीकी बाजार है।
संपर्क मार्ग के बंद हो जाने से के कारण स्थानीय लोगों को ठाकुरद्वारा बाजार तक पहुंचने और घर के छोटे-छोटे कामों के लिए भी 20 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है।
मलकाना पंचायत प्रधान नरेंद्र कौर मलकाना वार्ड नंबर 5 के वार्ड पंच नंदकिशोर, पवन कुमार , वलकार सिंह,आंचल कुमार सहित स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस मार्ग को जल्द से जल्द खोला जाए।