बेहतर काम पर पुलिस जिला नूरपुर प्रदेश भर में अव्वल

--Advertisement--

क्राइम-क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स पोर्टल में पाया पहला स्थान।

नूरपुर – स्वर्ण राणा 

पुलिस जिला नूरपुर सीसीटीएनसी क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स पोर्टल में प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर रहा है।

बता दें कि प्रदेश सरकार ने पहली अगस्त, 2022 को नूरपुर को पुलिस जिला का दर्जा दिया था और युवा आईपीएस अधिकारी एसपी नूरपुर अशोक रत्न के नेतृत्व में जिला पुलिस नूरपुर ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से एक और महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जिसमें पुलिस जिला नूरपुर सीसीटीएनएस में प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहा है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न के बोल

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि प्रारंभ में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स पोर्टल पर पुलिस जिला नूरपुर 14 में से 14वें स्थान पर था, लेकिन पुलिस जिला नूरपुर के विभिन्न थानों में तैनात सीसीटीएनएस स्टाफ और नोडल अधिकारियों की कड़ी मेहनत, तकनीकी दक्षता और समर्पण के परिणामस्वरूप अब पुलिस जिला नूरपुर पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है।

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पुलिस जिला नूरपुर में कार्यरत सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास और वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने असाधारण व्यावसायिकता, उच्च तकनीकी दक्षता और निष्ठा का परिचय देते हुए अपने कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठता प्राप्त की है।

उन्होंने सीसीटीएनएस पोर्टल के प्रभावी प्रबंधन के कारण पुलिस जिला नूरपुर की रैंकिंग में सुधार आया है, जिससे पुलिसिंग प्रणाली अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित हुई है।

यह उपलब्धि पुलिस जिला नूरपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रतिबद्धता, परिश्रम और तकनीकी कौशल को दर्शाती है।

पुलिस जिला नूरपुर का प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी भविष्य में भी इसी समर्पण और कत्र्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करता रहेगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बद्दी के अकावाली में 10 झुग्गियां राख, दो बच्चियां झुलसीं

सोलन - रजनीश ठाकुर हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी...