मंडी – अजय सूर्या
मंडी जिला के आपदा प्रभावितों की मदद के लिए दूरस्थ स्थानों से भी राहत राशि प्राप्त हो रही है। जम्मू के मूल निवासी एवं बेंगलुरु में रहने वाले सतिंदर गुप्ता ने अपने दोस्त के माध्यम से सराज क्षेत्र के आपदा प्रभावितों के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी में सहयोग राशि भेजी।
मंडी में रहने वाले उनके दोस्त सेवानिवृत्त अधिकारी सुभाष पाल राम ने तीन हजार रुपए की यह सहयोग राशि आज शुक्रवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार को प्रदान की।
सुभाष पाल ने अपनी ओर से भी इस आपदा के प्रभावितों के लिए दो हजार रुपए की सहायता राशि भेंट की। जिस पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने इन दोनों का आभार व्यक्त किया।
51 हजार रुपए की राहत राशि का चेक किया भेंट
वहीं दूसरी तरफ एसडीएम करसोग गौरव महाजन को आज प्रधान ग्राम पंचायत सोरसन स्तुति शर्मा और प्रधान पीएलबी स्पोर्ट्स क्लब सोरसन की ओर से संयुक्त रूप से आपदा प्रभावितों के लिए 51 हजार रुपए की राहत राशि का चेक भेंट किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर कांग्रेस नेता महेश राज, युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पवन ठाकुर, प्रधान रमेश कुमार, लव ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।