शाहपुर – कोहली
शाहपुर से भाजपा नेता और जिला महामंत्री राकेश चौहान ने कहा कि हिमाचल की गरीब जनता के बुढ़ापे का सहारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन पिछले चार महीने से न मिलाना सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। पेंशन के सहारे अपना गुजर बसर करने बाले लाखों बुजुर्ग पिछले दो महीने से पोस्ट ऑफिस का चक्कर काट काट कर थक चुके हैं, लेकिन उनके खाते में अभी तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं पड़ी है।
यह सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। दूसरी ओर सरकारी डिपो का राशन भी लोगों को समय पर नहीं मिला रहा है। इसके साथ ही सरकार ने उनमें भी आटा चावल तेल महंगा कर दिया है। इस समय की की हालत काफी खराब हो चुकी है। सरकार के मंत्री सरकारी गाड़ियों के काफिले से घूम रहे हैं और हिमाचल की गरीब जनता बेहाल है।
सुखविंदर सिंह सुख की सरकार सभी मोर्चा पर फेल हो चुकी है। सरकारी कार्यक्रमों में हर जगहा झूठी घोषणाएं हो रही हैं। राकेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा अपने चाहतों को बांटा जा रहा है। हिमाचल में विकास के सारे काम रुक हुए हैं।
सरकार का खजाना खाली पड़ा है। कर्मचारी अधिकारी नशा (Chita ) बेचने में शामिल पाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री से निवेदन है अगर सरकार नहीं चल सकती है, तो तुरंत इस्तीफा दे दें, जिससे आपका भी भला और हिमाचल की गरीब जनता का भी भला हो जाएगा।