बीबीएन सोलन से पहला बेटा स्वस्तिक गौतम पंजाब विश्विद्यालय चंडीगढ़ में अभाविप से डी आर पद के चुनाव हेतु भरेगा नामांकन

--Advertisement--

यूनिवर्सिटी प्रबंधन को मिलेगी नई दिशा–प्रतिष्ठित पद डी आर प्रत्याशी स्वस्तिक गौतम बोले।

बीबीएन – रजनीश ठाकुर 

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के हालिया चुनावों में बीबीएन से संबंधित युवा छात्र नेता स्वस्तिक गौतम आज बुधवार 27 अगस्त को यू आई एच टी एम डिपार्टमेंट से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ए बी वी पी से डी आर पद पर निर्वाचित होने के लिए डी एस डब्ल्यू कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

यह चुनाव आगामी 3 सितंबर अगले बुधवार को जिम्नेजियम हॉल में होना है। यह बीबीएन के युवा जगत के लिए महत्वपूर्ण है, जहाँ एक युवा नेता को यूनिवर्सिटी के प्रबंधन की जिम्मेदारी मिलेगी।

बीबीएन के तेजतर्रार व युवा छात्र नेता स्वस्तिक गौतम पिछले कई वर्षों से संगठन में सक्रिय हैं व यू आई एच टी एम पर्यटन डिपार्टमेंट में बचोलर डिग्री कर रहे है । उन्होंने आज डी आर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करना है।

नामांकन प्रक्रिया डी इस डब्लू कार्यालय में शांतिपूर्वक संपन्न होगी, जिसमें आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ए बी वी पी संगठन के राष्ट्रीय सचिव आदित्य तकियार, उतर क्षेत्र के संगठन मंत्री गौरव अत्री, पंजाब ए बी वी पी के अध्यक्ष डॉ प्रशांत गौतम,संगठन सचिव परविंदर नेगी, आदित्य भट्ट, जस्सी, विशु आदि सहित कई सदस्यों ने भाग लेना है।

यूनिवर्सिटी के निर्वाचन अधिकारी अमित चौहान ने नामांकन प्रक्रिया व 3 सितंबर का चुनाव उनकी देखरेख में संपन्न होने की घोषणा की है ।

गौरतलब रहे कि वर्ष 2023 से स्वस्तिक गौतम कार्यकारणी व कमेटी के प्रमुख है ,वर्ष 2023-25 तक इकाई सदस्य हैं व संगठन के लिए बेहतरीन कार्य किया है ।

स्वस्तिक गौतम ने डी आर पद पर नामांकन दाखिल करने से पूर्व कहा कि वे छात्र छात्राओं से केवल एक मौका मांगते हैं यदि वे निर्वाचित होते हैं तो वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएग।

उन्होंने यू आई एच टी एम पर्यटन डिपार्टमेंट के सभी छात्र छात्राओं ने सदस्यों का उनके विश्वास के लिए एडवांस में आभार व्यक्त किया।

उन्होंने आगे कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य डिपार्टमेंट प्रबंधन में पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखना होगा ताकि सभी छात्र छात्राओं सदस्यों के हितों की रक्षा की जा सके।

गौतम ने कहा कि यह उनके लिए व्यक्तिगत रूप से भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी और वह इसे एक बड़ी जिम्मेदारी के तौर पर देखते हैं।

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पंजाब विश्विद्यालय चंडीगढ़ का यू आई एच टी एम पर्यटन डिपार्टमेंट एक ऐसा समावेशी मंच बने जहाँ सभी छात्र छात्राओं सदस्यों को समान अवसर मिलें और उनकी आवाज सुनी जाए।

उन्होंने संगठन की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने और सदस्यों के कल्याण के लिए नई पहल करने में सक्रिय योगदान देने का भी संकल्प लिया और सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की।

स्वस्तिक गौतम ने परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रशांत गौतम का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन और समर्थन के लिए हमेशा महत्वपूर्ण रहा है।

उन्होंने कहा कि गौतम के अनुभव और सलाह से डिपार्टमेंट व संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलती रही है, जिसके लिए वह हृदय से आभारी हैं। चुनावों की हलचल तेज हो गई है व चुनाव नजदीक आते ही गर्माहट बढ़ गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...