लेहड़ा गांव के विजय कुमार बीएसएफ में एसआई के पद पर हुए तैनात, बढ़ाया गांव व क्षेत्र का मान
रिवालसर – अजय सूर्या
जिला मंडी के बल्ह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर के लेहड़ा गांव के साधारण परिवार से संबंध रखने वाले विजय कुमार ने कड़ी मेहनत कर सब इंस्पेक्टर का पद हासिल करके अपने परिवार व गांव का नाम रोशन किया है।
विजय कुमार एक मेहनती, ईमानदार, कर्मठ और सुशील व्यक्ति है। इनके पिता ठाकर दास एक दुकानदार हैं व इनकी माता गृहणी हैं, इनकी एक छोटी बहन पूजा शर्मा और एक छोटा भाई कमलेश भी अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ।
विजय कुमार ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर से प्राप्त की। इसके पश्चात इन्होने अपनी पोल टैक सेयोबाग कुल्लू से प्राप्त करने के बाढ़ बी टैक की परीक्षा महात्मा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज ज्यूरी शिमला से ग्रहण करने के बाढ़ इन्होने आई टी बी पी सब इंस्पेक्टर की परिक्षा पहली बार में उर्तीण की व आल इंडिया रैंक 9वां स्थान हासिल किया।
विजय कुमार अपनी 6 माह की ट्रेनिंग पूरी कर अब अपनी सेवाएं उत्तराखंड देहरादून में बतौर सुबोटिनेट ऑफिसर अपनी सेवाएं देंगे। विजय कुमार ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता भाई बहन व अध्यापकों को दिया।