सोलन – रजनीश ठाकुर
बीआरडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालूझंडा का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल की छात्रा अंकिता ने 88.4%, अमनदीप ने 83.8%, ईशा ने 81.6%, दीक्षित ने 81.2% तथा राशी ने 80.8% अंक प्राप्त किये।
प्रिंसिपल पूजा ठाकुर ने बताया के बीआरडी स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार देने व बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। जिस फील्ड में बच्चे का टेलेंट रहता है उसे उस फील्ड में भेजने के लिए स्कूल स्टाफ प्रयासरत रहता है। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया के अपने बच्चों के टेलेंट को निखारने में उनकी मदद करें और बच्चों को सीखने तथा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।
स्कूल के मुख्य प्रबंधक एसडी शर्मा, मुख्य सचिव देवेंद्र दत्त शर्मा, प्रिंसिपल पूजा ठाकुर व स्टाफ ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।