बिलासपुर, 21 जून – सुभाष चंदेल
जिला अदालत बिलासपुर से 20 मीटर दूरी पर हुए गोलीकांड में पुलिस ने एक और आरोपी की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने बैहना जट्टा के युवक गौरव नड्डा को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को दोनों आरोपियों सन्नी गिल व गौरव नड्डा को कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने पुलिस की दलील सुनने के बाद दोनों को पांच दिन के रिमांड पर भेजा है।
डीएसपी मदन धीमान के बोल
डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले कल कोर्ट के पास गोली चली थी, जिसमें एक व्यक्ति सौरव पटियाल घायल हो गया था। जिसका इलाज AIIMS में चला हुआ है। इस गोलीकांड में पुलिस ने एक व्यक्ति को पिछले कल पकड़ लिया था, जबकि दूसरे व्यक्ति को आज पकड़ा है।
इन दोनों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन के रिमांड पर भेजा गया है। डीएसपी ने बताया इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और भी इस घटना में शामिल होंगे उन्हें भी जल्द पकड़ा जाएगा।
बंबर ठाकुर ने आरोपों को बताया निराधार
बिलासपुर गोलीकांड मामले में भाजपा नेताओं ने बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का हाथ होने का आरोप लगाया गया है। उधर, बंबर ठाकुर ने प्रेसवार्ता कर आरोपों को निराधार बताया है। बंबर ठाकुर का कहना है कि 23 फरवरी को उनके साथ सौरभ पटियाल व उनके साथियों ने मारपीट की थी।
मगर भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल के संरक्षण में उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई और अब मारपीट मामले को दबाने के लिए बीते कल गोलीकांड मामले को अंजाम दिया है, ताकि उनकी व उनके परिवार की छवि को खराब किया जाए।
बंबर ठाकुर ने कहा कि 23 फरवरी को उनके साथ हुई मारपीट मामले में कल सुबह 11 बजे तक भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल की पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो दोपहर 12 बजे वह अपने समर्थकों व कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं गोलीकांड मामले को लेकर एएसपी बिलासपुर की अगुवाई में पुलिस टीम पूछताछ के लिए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को थाने में लेकर गई है।