बिलासपुर- सुभाष चंदेल
जिला बिलासपुर के अंतर्गत मुक्त कारागार जबली में सजायाफ्ता कैदी के साथ मारपीट हुई है। तीन कैदियों ने मिलकर एक कैदी की जमकर पिटाई की है, जिससे इस कैदी के कान सहित शहरी की अन्य जगह पर चोटें आई हैं। एक ओर जहां इस कैदी को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उपचार मुहैया करवाया गया है।
साथ ही दूसरी ओर एक चिकित्सक द्वारा इस पीडि़त कैदी को आईजीएमसी का उपचार भी लिखा है। सजा याफ्ता कैदी द्वारा इसकी शिकायत जेल अधीक्षक को भी दी गई है। पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मुक्त कारागार जबली में हमीरपुर जिला से संबंधित सजा याफ्ता कैदी है। इसके साथ जबली जेल में मारपीट हुई है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात कैदी करीब आठ बजे अपनी बैरीक के साथ बने शौचालय में हाथ-पैर धो रहा था। इस दौरान एक विचाराधीन कैदी आया और किसी तरह को लेकर कहासुनी हो गई। यह विचाराधीन कैदी 302 के मामले में सजा काट रहा है।
मारपीट की घटना के दौरान सजा याफ्ता कैदी के कान में चोट आई हैं। मारपीट के दौरान ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों ने शोर सुना तो एकदम मौके पर पहुंच गए। इस दौरान इन कर्मियों ने इस मामले को रफादफा करने के भी प्रयास किए, लेकिन इस सजा याफ्ता कैदी को जेल अधीक्षक ने हस्तक्षेप कर छुड़वाया।
कैदी ने अपनी शिकायत जेल अधीक्षक से कर दी। इस दौरान पीडि़त कैदी ने मेडिकल करवाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।