हमीरपुर – हिमखबर डेस्क
जन्मजात टेढ़े पैरों के साथ जन्मे बच्चों का बिना ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के ऑर्थो विभाग ने सफल उपचार किया है। अधिकांश बच्चों के टेढ़े पैर अब ठीक हो गए हैं। हैरानी इस बात की है कि बिना ऑपरेशन मात्र प्लास्टर के माध्यम से ही चिकित्सकों ने इस तरह के बच्चों का उपचार किया है।
आर्थो विभाग ने ऐसे 68 बच्चों का सफल उपचार किया है, जिनके पैर जन्म से ही टेढ़े थे। नवजात बच्चों के पैर टेढ़े देखकर बेशक अभिभावक परेशान हो जाते हैं। मेडिकल कालेज की बात करें, तो यहां पर ही जन्मजात कई बच्चे टेढ़े पैरों के साथ पैदा होते हैं।
इनके पैरों का टेढ़ापन प्राकृतिक तौर पर होता है। ऐसे बच्चों को आर्थो विभाग के विशेषज्ञों ने महज प्लास्टर से उपचार कर ठीक कर दिया है। इनके लिए विशेष प्रकार के जूते भी उपलब्ध करवाए हैं।