लंज/कांगड़ा – निजी संवाददाता
विधुत उप-उपमंडल, लापियाणा के अन्तर्गत आने बाले सभी उपभोक्ताओं से अपील है, कि विधुत विभाग की ओर से विधुत मीटर संख्या को उपभोक्ताओं के आधार कार्ड से जोड़ने (KYC) की प्रक्रिया 01 अक्तुवर से घर-घर जाकर शुरू कर दी गयी है, जिसकी अंतिम तिथी 31 अक्तुवर है।
जब विधुत कर्मचारी बिजली का बिल जारी करने के लिए उपभोक्ता के घर जायेगा, उस समय KYC के लिए जरुरी दस्ताबेज जैसे, आधार कार्ड, ओर मोबाइल नंबर को पहेले से उपलब्ध रखे, ताकि इस काम को समय पर किया जा सके, अगर कोई उपभोक्ता KYC करबाने में सहयोग नहीं करता है, तो भविष्य मे विधुत बिल में आने बाली सुविधाओं से वंचित रह सकता है, तो इसके लिए वह स्वय जिम्मेबार होगा।
यह जानकारी सहायक अभियंता, विधुत उपमंडल लपियाणा ई० रमेश चंद शर्मा ने दी है, और उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।