कोटला – स्वयम
हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम कोटला यूनिट और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत कर्मचारी यूनियन (रिटायरियों और कर्मचारियों) का संयुक्त सम्मेलन सामुदायिक भवन कोटला में रिटायरी फोरम यूनिट प्रधान कुलदीप सिंह और कर्मचारी यूनियन के राज्य संगठन सचिव अश्विनी ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश विद्युत सेवानिवृत्त यूनियन के अध्यक्ष पवन मोहल की अध्यक्षता में कोटला यूनिट का चुनाव सर्व सम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें प्रधान कुलदीप सिंह, वरिष्ठ उप प्रधान जयराम, उप प्रधान देवराज, उप प्रधान प्रेम सिंह, सचिव पवन कुमार, संयुक्त सचिव मानसिंह, कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह, मुख्य सलाहकार गुलशन कुमार, प्रैससचिव कुंदन सिंह, ऑडिटर प्रताप सिंह को चुना गया।
यूनिट के चुनाव बैठक को संबोधित करते हुए रिटायरी फोरम सदस्य पवन मोहल ने कहा कि वर्ष 1/1/2016 से 31 मार्च 2022 के दौरान रिटायर कर्मचारियों के संशोधित वेतनमानों के बकाया राशि का तुरंत भुगतान आज दिन तक नहीं किया गया और ना ही लिव इन कैश्मैनट ओर ग्रेच्युटी की राशि का भुगतान किया गया।
पेंशनरों को एरियर की बकाया राशि ₹50000 की पहली किस्त जारी भी नही की गई और ना ही रिवाइज ग्रेच्युटी की 20% राशि का भुगतान किया गया जिस कारण विधुत पेंशनरों में भारी रोष है। बोर्ड प्रबंधन शिध्र अति शीघ्र पेंशनरों की वकाया राशि का एक मुश्त भुगतान करें।
यूनियन के राज्य संगठन सचिव अश्विनी ठाकुर ने कहा कि बिजली बोर्ड में स्थाई MD नियुक्ति की जाए और बिजली बोर्ड में अन्य विभागों की तर्ज पर पुरानी पेंशन को लागू किया जाए। बिजली बोर्ड में कर्मचारियों की कमी को दूर करना ताकि बिजली की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके। बिजली बोर्ड में जो एनर्जी मैनेजमेंट सेंटर की स्थापना हो रही है उसे तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर रिटायरी फोरम सचिव पवन कुमार, नुरपुर यूनिट प्रधान मान सिंह, कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय राम, संयुक्त सचिव मान सिंह, कुंदन लाल, खिनु दीन, देवराज, महिन्द्र सिंह, प्रेम लाल, अशर सिंह, अमर सिंह और कर्मचारी यूनियन की ओर से कोटला यूनिट के प्रधान प्रवीण कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रेस सचिव मनजीत सिंह, सदस्य काली दास, पंकज कुमार, मनजीत सिंह, रघुनंदन, प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।