बिजली बोर्ड पेंशनर्स ने मांगों को लेकर की बैठक, 11 नवंबर के बाद बनाएंगे आगामी रुपरेखा
मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर्स फोरम मंडी यूनिट की बैठक प्रदेश अध्यक्ष के एस गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान जिले भर के पेंशनर्स ने अपनी मांगों को पूरा करवानू के लिए आवाज बुलंद की। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग कि है कि विद्युत बोर्ड में पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए।
के एस गुप्ता ने कहा कि विद्युत बोर्ड की सर्विस कमेटी की ओर से अप्रूव किए गए 1030 टी-मेट के पदों को अतिशीघ्र भरा जाए और छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप संशोधित वेतन और पेंशन की बकाया राशि प्रदान की जाए।
उन्होंने कहा कि सेवानिृवत्त कर्मचारियों के लीव इनकैशमेंट, ग्रेच्युटी जैसे सभी वित्तीय लाभों की बकाया राशि का भुगतान करने जैसी अन्य मांगें पर सरकार गौर करें। के एस गुप्ता ने कहा कि 11 नवंबर को हमें वार्ता के लिए बुलाया गया है अगर हमारी मांगों को उस स्वीकार नहीं किया गया तो हम उसके बाद आंदोलन पर जाएंगे।