चम्बा – भूषण गुरुंग
इन दिनों खराब मौसम के चलते चलते हर जगह बिजली जाने के समस्यायें सामने आ रही है । प्रतिदिन 60-70 कॉलें बिजली से सबंधित आ रही है। ऐसे में यह ट्रांसफार्मर सराहन पंचायत की हैं जो दो दिनों से बंद थी परंतु जैसे तैसे तिरपाल लगाकर इसे बारिश के बीच ठीक किया जबकि फोन करके कुछ लोग बहुत परेशान कर रहे और उल्टे सीधे कमेंट कर रहे हैं।
मैं सभी को कहना चाहता हूं कि बिजली विभाग से कर्मचारी भी हमारे आपके भाई हैं। किस तरह से जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं कृपया उन्हे भी समझे यह भी चाहते हैं कि आपके घर उजाला हो इसलिये फोन कर कर के परेशान न करें। ऊपर व्यवस्था परिवर्तन के यह हाल हैं कि आउटसोर्स कर्मचारियों को निकाल दिया गया है और जो सरकारी कर्मचारी बहुत कम हैं।
सिर्फ साहो सैक्शन की बात करूं तो 12 पंचायतों के करीबन 70 ट्रांसफार्मर हैं परंतु इस पर काम करने वाले मात्र पांच लोग हैं उसमें भी एक बुजुर्ग और एक लड़की है। खम्बे के ऊपर चढ़कर काम करने वाले मात्र तीन लोग हैं उसमें भी एक की बाइक दुर्घटना में पांव फ्रैक्चर हो गया है।
कुल मिलाकर दो लोग हैं जो बारह पंचायतों को संभाल रहे हैं। उसके बाद भी वो बारिश के बीच जान जोखिम में डालकर आपका काम कर रहे हैं और आपके घर उजाला लेकर आ रहे हैं। इसलिये कृपया इंसानीयत के नाते भी सोचें और बजाय उल्टे सीधे कमेंट करने के आपकी पंचायत में समस्या है तो कर्मचारी को साथ लेकर खुद उनका सहयोग करें ताकि आपके घर उजाला हो सके ।
हालांकि साहो क्षेत्र के बहुत से युवा बिजली विभाग में टीमेट के रूप में जोइन हुए हैं परंतु उन युवाओं को चम्बा से बाहर जोइन करवाया गया है। जो स्थानीय लोग चुनावों के वक्त उछलते हैं और आपसे में उलझते हैं उनसे निवेदन है यह वक्त होता है अपनी नेतागिरी दिखाने का।
विधायक के पास जाकर इस समस्या से अवगत करवायें और जो बाहर हैं युवा उन्हे चम्बा बुलाकर साहो क्षेत्र जोइन करवायें परंतु ऐसा कोई करेगा नहीं क्योंकि हमें तो सिर्फ डंगे लगाने हैं। हमें इस सबसे क्या लेना देना, किसी को बुरा लगे तो लगता रहे जो सच है वो सच है ।