बाथू में बहे प्रवासी मजदूरों के दो बच्चे, एक शव बरामद दूसरा लापता
ऊना – अमित शर्मा
उपमंडल हरोली के औद्योगिक क्षेत्र बाथू में रविवार को हुई भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा हुआ है। भारी बारिश के चलते प्रवासी मजदूरों के दो बच्चे बह गए।
जिनमें से 6 वर्षीय बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि 3 वर्षीय बालक लापता है। मृतक बच्ची की पहचान राशि के रूप में हुई है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद डीएसपी हरोली मोहन रावत सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। बच्चों के लापता होने की सूचना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें बालक की खोजबीन में लगी हुई हैं और सभी संभावित स्थानों पर तलाश जारी है।

