बाढ़ में बह गया पुल तो जेसीबी मशीन के पंजे पर बैठकर आफिस पहुंचे तहसीलदार व स्टाफ

--Advertisement--

मिनी सचिवालय जाने वाला रास्ता हो गया था बंद, तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारी जेसीबी के सहारे गए

हिमखबर डेस्क

जिला मंडी के सराज में हो रही भारी बारिश के कारण थुनाग में मिनी सचिवालय के साथ बहते नाले में आई बाढ़ के कारण वहां सड़क पर क्लवर्ट (छोटा पुल) बह गया। इस कारण आवागमन बाधित हो गया। सुबह के समय अपने कार्यालय में जा रहे तहसीलदार रजत सेठी सहित अन्य कर्मचारी फंस गए। उफनता नाला पार करना मुश्किल था तो मौके पर खड़ी जेसीबी मशीन के पंजे पर बैठकर तहसीलदार सहित अन्य स्टाफ ने यह नाला पार किया।

सोमवार सुबह से ही जिला मंडी में लगातार बारिश जारी है। 30 जून को जब आपदा आई थी उस दिन भी रजत सेठी अकेले अधिकारी थे, जो मौके पर मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने अकेले ही राहत कार्य आरंभ किए थे और देर शाम को एसडीएम के पहुंचने के बाद दोनों अधिकारी जंजैहली के लिए गए थे।

सोमवार को भी जब भारी बारिश सराज में आरंभ हुई तो राहत कार्यों और पूरी रिपोर्ट लेने के लिए कार्यालय के लिए निकल गए, लेकिन वह रास्ते में नाले में क्लवर्ट बहने के कारण आगे जाना मुश्किल था। मौके पर रास्ते को बहाल करने के लिए लगी जेसीबी को ही इन्होंने नाले को पार करने का साधन बनाया और उसके बाद जेसीबी के पंजे में बैठकर कर्मचारियों सहित एक-एक करके नाले को पार कर सचिवालय पहुंचे।

थुनाग में भारी बारिश के कारण रास्ता बंद होने के कारण लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में चल रहे राहत शिविर का भी रास्ता बंद हो गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर: चम्बी में क्षतिग्रस्त दुकानों को मिलेगा उचित मुआवजा: केवल सिंह पठानियां

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक...

जिला कुल्लू में 3816.55 लाख रुपये का नुकसान

हिमखबर डेस्क जिला कुल्लू में हुई बादल फटने, फ्लैश फ्लड...