शाहपुर – कोहली
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बागेश्वरी महिला मंडल सुधेड़ ने एचआरटीसी वर्कशॉप कार्यालय धर्मशाला के नजदीक बनी डंपिंग साइट को कहीं और शिफ्ट करनें को मांग स्थानीय प्रशासन व सरकार से की है ।
महिला मंडल प्रधान सुनीता ठाकुर ने कहा कि साइट में टनों के हिसाब से कूड़े का पहाड़ बन चुका है जिसमें नगर पालिका धर्मशाला का कूड़ा कचरा फेंका जाता है ।
उन्होंने कहा कि जिससे नीचे की तरफ सुधेड पंचायत के जमीनी प्राकृतिक जल स्रोत यहां तक की खेत भी प्रदूषित हो चुके हैं। इसके कारण अब यहां के लोगों को भयंकर बीमारियां कैंसर, किडनी, चमड़ी आदि सहित अन्य कई तरह को बीमारियों से जूझना पड़ रहा है और हर साल इन बीमारियों से इस क्षेत्र में कई मौतें हो रही हैं ।
उन्होंने ने कहा कि यदि इस कूड़े कचरे के ढेर को यहां से नही हटाया गया तो नीचे बसे सुधेड़ गांव में भारी तादाद में यह बीमारियां, महाबारी फैल सकती है, कहा कि सरकार को स्वास्थ्य विभाग की टीम भेज कर यहां बसे लोगों की स्वास्थ्य जांच भी करवानी चाहिए ।
सुनीता ठाकुर ने बताया कि इस कूड़े के ढेर को यहां से हटवाने के लिए कई बार चक्का जाम व आंदोलन भी किए लेकिन खाली आश्वासन के सिवाय कुछ नही मिला। यहां तक की प्रधान मंत्री ओर मुख्य मंत्री को लिखित तौर पर स्पीड पोस्ट द्वारा भी भेजा लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
उन्होंने हिमाचल सरकार और शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक केबल सिंह पठानिया से प्रार्थना की है कि इस कूड़े के ढेर को शीघ्र ही कहीं और शिफ्ट किया जाए जिसके लिए इस क्षेत्र के लोग आभारी रहेंगे ।