विधायक ने मलाणा पावर कंपनी का जताया आभार
कुल्लू, 15 अक्तूबर – हिमखबर डेस्क
कुल्लू के विधायक, सुंदर सिंह ठाकुर ने बुधवार को भारी वर्षा के कारण भूस्खलन से ग्रसित बागन गांव के प्रभावित लोगों के मलाणा पावर कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाई राहत सामग्री के आभार प्रकट किया।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और इस गांव के एक एक घर को फिर से बसाने के लिये वचनबद्ध है।
उन्होंने मलाणा पावर कंपनी ने सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए आपदा प्रभावित गांवों के लिए राहत सामग्री भेजने के लिये आभार प्रकट किया है।
उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा लगभग 16 लाख रुपये की 800 टीन की चदरें सहायता सामग्री के रूप में उपलब्ध करवाई गई है। विधायक ने कंपनी के अधिकारी रवि झुनझुनवाला और पूरी टीम का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि कंपनी की पूरी टीम स्वयं यहां पहुंची और ठंड के मौसम से पूर्व राहत सामग्री का ट्रक बहुत कम समय में भेजा गया। उन्होंने कहा कि यह सहायता विशेष रूप से उन परिवारों के लिए है जो हालिया प्राकृतिक आपदाओं के दौरान प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी “मिटिगेशन और फ्लड प्रोटेक्शन” के अंतर्गत प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास हेतु विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। सरकार का उद्देश्य है कि जल्द से जल्द गांवों की स्थिति सामान्य हो सके और प्रभावित लोगों को राहत मिले।

