चम्बा – भूषण गुरुंग
बनीखेत-भलेई मार्ग पर चोहड़ा डैम के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर से टकरा गई। इस कारण बाइक सवार चोटिल हो गया।
एंबुलेंस के जरिये बाथरी अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा रेफर कर दिया। बाइक सवार की पहचान 52 वर्षीय राज कुमार गांव सुजल जवाली, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च पाठशाला सदरूणी में बतौर प्रधानाचार्य तैनात राज कुमार दोपहर बाद स्कूल से छुट्टी कर अपने घर की ओर जा रहा था। चोहड़ा डैम के पास पहुंचने पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकरा गई। बाइक टकराने से संतुलन खोकर राज कुमार ढांक में जा गिरा और पेड़ में फंस गया।
बाइक दुर्घटनाग्रस्त होता देख स्थानीय ग्रामीण और एनएचपीसी के कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ढांक में गिरे व्यक्ति को निकाल कर एंबुलेंस के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टांडा रेफर किया गया।
इस दौरान एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज समेत एसएचओ डल्हौजी जगवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
चिकित्सक पुनीत पराशर ने बताया कि घायल के रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। इस कारण वे चल पाने में असमर्थ हैं। इस वजह से उन्हें टांडा के लिए रेफर किया गया है।

