हिमखबर डेस्क
बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म 4 अप्रैल से 2 मई तथा लेटरल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट के लिए फार्म 5 अप्रैल से 6 मई तक भरे जाएंगे। अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क नैट बैंकिंग/डैबिट कार्ड/क्रैडिट कार्ड के माध्यम से भर सकते हैं।
तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव आरके शर्मा ने कहा कि सामान्य कैटागिरी के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपए तथा एससी/एसटी/ओबीसी कैटागिरी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है।
बोर्ड द्वारा अभ्यॢथयों की सुविधा के लिए राज्य के विभिन्न सरकारी बहुतकनीकी संस्थानों तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सुविधा केंद्र बनाए गए हैं जहां अभ्यर्थी ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। इन केंद्रों का विवरण बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है।
विदित रहे कि तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट 2023) का संचालन 21 मई को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तथा लेटरल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट (लीट) का संचालन 28 मई को सुबह 10 से दोपहर 12 तक होगा।