ऊना – अमित शर्मा
हिमाचल प्रदेश के ऊना जनपद से 23 फरवरी को अगवा 19 वर्षीय हरदीप सिंह उर्फ जिया का शव 11 दिनों बाद पंजाब के आनंदपुर साहिब के समीप नहर से बरामद कर लिया गया है। इस मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
पुलिस द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, जिसमें गोताखोरों की भी मदद ली गई थी। अंततः मंगलवार को शव बरामद कर लिया गया, शव टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
4 मार्च की सुबह नहर किनारे एक शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान हरदीप जिया के रूप में की।
हरदीप “जिया” का अपहरण 23 फरवरी को हुआ था, लेकिन इस हत्याकांड ने तब तूल पकड़ा जब 25 फरवरी की रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में दो युवक हरदीप को बुरी तरह पीटते नजर आए।
वीडियो सामने आते ही हरदीप के परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और 26 फरवरी को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई।
27 फरवरी को पुलिस ने देहलां निवासी तरनजीत सिंह और रायपुर सहोड़ा निवासी मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसके अगले ही दिन इस मामले के मुख्य आरोपी वंश उर्फ बंटू और उसके साथ फरार चल रही एक नाबालिग किशोरी को मंडी जिले से पकड़ लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने हरदीप की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव को नंगल से आनंदपुर साहिब जाने वाली नहर में फेंक दिया था।
इस खुलासे के बाद पुलिस ने 28 फरवरी को नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। चार दिनों तक गोताखोरों के प्रयासों के बावजूद शव नहीं मिल पाया।
एसपी ऊना राकेश सिंह ने शव बरामद होने की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
जांच के शुरुआती निष्कर्षों के अनुसार, इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ी रंजिश को कारण माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी इस जांच में शामिल किया गया है, ताकि घटना से जुड़े सभी तथ्यों को विस्तार से समझा जा सके।
हरदीप की निर्मम हत्या से ऊना और आसपास के क्षेत्रों में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और आरोपियों को कड़ी सजा देने की बात कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस हत्याकांड को लेकर चर्चा गर्म है।
इस घटना ने न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि युवाओं में बढ़ती हिंसा और व्यक्तिगत रंजिशों के खतरनाक रूप लेने की चिंता को भी उजागर किया है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या हरदीप जिया को न्याय मिलेगा? क्या पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचकर असली कारणों का खुलासा कर पाएगी? यह देखना बाकी है, लेकिन फिलहाल इस हत्याकांड ने पूरे हिमाचल प्रदेश और पंजाब में सनसनी फैला दी है।