बसनूर/ शाहपुर, नितिश पठानियां
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत लगती बसनूर पंचायत के खतलू मैदान में आज चौकी मंदिर यूथ क्लब द्वारा शहीद देवी सिंह की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। चौकी मंदिर यूथ क्लब के सदस्य मनीष कुमार ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 1100रु का शुल्क रखा गया है। और विजेता टीम को ईनाम के तौर पर 2100रू तथा उप विजेता टीम को 1100रू के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शहीद देवी सिंह की माता कैलाशवति ने किया। मुख्य अतिथि को शोल और टोपी पहना कर सम्मानित किया गया। उन्होंने रिबन काटकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए चौकी मंदिर यूथ क्लब का धन्यवाद किया और साथ ही दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी।
आज पहला मैच हाइट कॉलेज शाहपुर कि टीम और दडोग कि टीम के बीच खेला गया। जिसमें हाइट कॉलेज शाहपुर की टीम ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 12 ओवर में 71 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दडोग कि टीम ने 8वे ओवर में जीत हासिल की। उन्होंने हाइट कॉलेज शाहपुर की टीम को 6 विकेट से हराया।
अधिक जानकारी के लिए इन नम्बर पर संपर्क करे:- 9805850297, 980589736,77807794887