बल्ह विधानसभा क्षेत्र में ठंडे बस्ते में पड़े हैं विकास के कार्य – इंद्र सिंह गांधी

--Advertisement--

अधिकारीयों ने कार्यों को करने में तेजी नहीं दिखाई तो करेंगे एस डी एम कार्यलय के बाहर दो दिन का अनसन

रिवालसर – अजय सूर्या

बल्ह विकास खण्ड मे ठंडे बस्तो में पड़े विकास कार्यों को करवाने में अगर अधिकारियों ने तेजी नही लाई गई तो एसडी एम कार्यलय बल्ह में दो दिन का अनशन किया जायेगा। रिवालसर में पत्रकार वार्ता में बल्ह के विधायक इंद्र गाँधी ने कहा कि बल्ह में भाजपा सरकार के दौरान शुरू किए गए विकास कार्यों को सभी विभागो ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

बल्ह की छ पंचायतो कैहड़ ,खांदला,स्करोहा,गागल ,चंडयाल में सेंकडखड्ड के चैनलाइज का कार्य न होने से सैकड़ों बीघा जमीन बर्वाद हो गई है। इस पर आठ करोड़ रुपये मंजूर हुए है ।गागल में 13 करोड़ से बनने वाली आई टी आई का कार्य खटाई में पड़ा है।

लोक निर्माण विभाग की बल्ह में सड़कों की हालात बहुत दयनीय है। पूरे बल्ह में सड़कों पर गड्ढ़े पड़े हुए है ।एक साल से सड़कों पर पड़े लहासो को भी विभाग ने एक साल से नही उठाया। रिवालसर में बस स्टैंड के नाम पर जमीन व पैसा मंजूर होने के बाबजूद भी बस स्टैंड का कार्य खटाई में पड़ा हुआ है।

बल्ह ब्लाक में विधायक निधि का करोड़ो रूपये की स्वीकृति होने के वावजूद अधिकारी इस पैसे को पंचायतों के विकास कार्यो को खर्च करने में नाकाम साबित हुए है। विधुत विभाग में सरकार बदलने के बाद बिजली व्यवस्था पूरी तरह हांफ चुकी है।विभाग के पास ने खम्भे है न तारे है, जिसकी वजह से लोगो के विकास कार्य लटके पड़े है। पिछली साल आपदा में बही पेयजल स्किमो को दुरुस्त करने में विभाग पूरी तरह फिसड्डी साबित हुआ है।

हिमाचल की कांग्रेस सरकार बल्ह के विकास को लेकर सौतेला व्यवहार कर रही है ।सुखविंदर सरकार डेढ़ साल से अपनी सरकार बचाने में लगी है। कांग्रेस सरकार गुटो में बंटी हुई है। कांग्रेस पार्टी का वीरभद्र गुट सुखविंदर गुट से अंदरखाते बहुत दुःखी है।

वीरभद्र गुट को सुखविंदर गुट ने हासिये पर ला खड़ा किया है। वीरभद्र गुट निकट भविष्य में प्रदेश में बड़ा खेला करने की तैयारी में है। सुखु सरकार अपने विधायको की संख्या बढ़ाने में लगी। अगर आज की तारीख में प्रदेश में मध्यावती चुनाव हो जाये तो कांग्रेस आठ सीटो पर सिमट जाएगी। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा पेश किए बजट की सराहना करते हुए केंद्रीय वजट को जनता से जुड़ा हुआ व विकास उन्मुखी बजट करार दिया है।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर भाजपा नेता धमेश्वर ठाकुर, तेजलाल, भीखम ठाकुर ,कमलेश शर्मा, यशपाल ठाकुर सहित की नेता मौजूद थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...