बल्ह – अजय सूर्या
सत श्री देव बाला कामेश्वर प्रबंधक समिति ने चार करोड़ की लागत से तैयार किया गया नया भव्य मंदिर । जिसमें
चार क्विंटल की अष्ट धातु से सत श्री देव बाला कामेश्वर की मूर्ति बनाई गई है। प्रबधन समिति पिछले 4 वर्षों से निर्माण कार्य में लगी हुई हुई थी ।
बल्ह घाटी के ग्राम देवता सत श्री देव बाला कामेश्वर आज अपने नए भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं ।जिसको लेकर उनकी पूरी हार में भारी उत्साह है सत श्री देव बाला कामेश्वर के परिवार में योगनिया जोगनिया भैरव की भव्य मूर्तियां का भी निर्माण किया गया है ।इस निर्माण कार्य में प्रबंधक समिति ने फूंक-फूंक कर कदम रखे हैं ।
भव्य मन्दिर का नक्शा बनाने के लिए वास्तु विशेषज्ञ श्री सुखदेव अरोड़ा जी को लुधियाना से विशेष रूप से यहां बुलाया गया था। मंदिर निर्माण कार्य में देव इच्छा से कारीगर लगे हुऐ थे। जो पिछले 3 सालों से मंदिर में ही डेरा डाले हुए थे।
नित्य नियम के साथ सारे कार्यों का निर्वाहन किया गया। और थाची के कारीगरों के द्वारा मूर्ति निर्माण व अष्टधातु मूर्ति का निर्माण किया गया । तथा मन्दिर को पेंट करने के लिऐ पेंटर पंडोह से आए थे ।तथा सिविल कारीगरी के लिऐ कारीगर मोवीसरी से बुलाए गए थे।
सत श्री देव बाला कामेश्वर प्रबंधक समिति के महासचिव गोविंद ठाकुर ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से मंदिर निर्माण कार्य में कमेटी लगी हुई है।इस भव्य मंदिर के निर्माण व मूर्तियों के निर्माण तथा कारीगिरी के लिए।
महासचिव के अनुसार अभी तक प्रबंधक कमेटी के द्वारा लगभग चार करोड रुपए खर्च कर चुकी है ।सभी पैसा स्थानीय लोगों द्वारा दिया गया था। तथा कमेटी उस पर कार्य कर रही थी। सत श्री देव बाला कामेश्वर अष्टधातु मूर्ति की स्थापना मंदिर में आज कर दी गई है।
जिसको लेकर पूरी देव समाज में भारी उत्सुकता और जिज्ञासा है ।देव बाला कामेश्वर अधिकांश मंदिरों में शिव पिंडी रूप में ही स्थापित होते हैं लेकिन यही एक ऐसा मंदिर है जहां पर देव बाला कामेश्वर अपने बाल स्वरूप मूर्ति में पूजे जाते हैं । क्योंकी यहां पर देव बाला कामेश्वर जी बाल स्वरूप में विराजे हैं।
जिसको लेकर लोगों में भारी मान्यता है। 8 मई से लेकर 12 मई तक 1 दर्जन से अधिक आचार्य मूर्ति स्थापना के लिए मंत्र उच्चारण व देव नीति पर कार्य कर रहे हैं ।वही देव कमेटी के साथ बल्ह की प्रबुद्ध जनता भी इस कार्य में लगी हुई है।
सत श्री देव बाला कामेश्वर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष धर्म सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष धर्मपाल सह सचिव वीरेंद्र पाल ,महेंद्र ठाकुर, कृष्ण कुमार ठाकुर सिंह, दीक्षित नारंग व अन्य गणमान्य लोग इस कार्य में लगे हुए हैं ।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी ने जो मंदिर निर्माण में लगे हुए सभी लोगों को आज मंदिर में बुलाया । और सभी को सम्मानित भी किया गया।